उज्जैन के शिप्रा नदी रामघाट पर प्राचीन प्रसिद्ध शनि मंदिर पर शनि जयंती पर बाबा शनिदेव के मंदिर और पूरे परिसर को सजाया गया और भगवान शनि देव की पूजा अर्चना महा आरती और विशाल भंडारा हुआ
विधिवत्त संपन्न और भगवान शनि देव की पूजा अर्धना आरती करने के लिए पहुंचे उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेडा और भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना की इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु उपस्थित रहे शिप्रा नदी रामघाट शनि मंदिर परिसर पर