सूरजपुर। नगर पंचायत बिश्रामपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों कि स्थिति का जायजा नगर पंचायत बिश्रामपुर महिला , शिक्षा एवं बाल कल्याण प्रभारी भावना सिंह नेताम द्वारा लिया गया। जहां कई आंगनबाड़ी केंद्र समयावधि से पहले ही बंद मिले थे जिसे देखते हुए आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक बुला सभी को 2 घंटे इंतजार करा कर भावना सिंह नेताम ने सभी से पुछा कैसा अनुभव रहा इंतजार का?? प्राभारी भावना नेताम ने सभी को समझाया कि जब आप सभी अपने कार्य में लापरवाही करते थे और मैं आंगनबाड़ी केंद्रों के बाहर आप सभी का इंतजार करती थी या हितग्राही आपका इंतजार करते हैं उनका भी यही अनुभव होता है । आज दिनांक को ज्ञात कर लें आज के बाद यह मनमानी किसी भी आंगनवाड़ी केन्द्र में बर्दाश्त नहीं की जाएगी समय से आंगनबाड़ी केंद्र खुलने चाहिए और बंद होने चाहिए और यदि कोई समस्या है तो हमें अवगत करवाएं ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा आप सभी बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अदा कर रही है आप हमारे देश के भविष्य कि बुनियाद को अपने शिक्षा दिक्षा से संवारते हैं । जिसका जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है एक वर्ष से पांच वर्षों के बच्चों में सिखने कि क्षमता सर्वाधिक होती है । उनके भविष्य को दिशा यह प्रारंभिक मिलने वाली शिक्षा और संस्कार ही देती है इस वजह से आप सभी ईमानदारी से कार्य करें।जो भी समस्या होगी आप सभी मुझे अवगत करावे मैं आप सभी का सहयोग करूंगी ।
भावना ने कहा यदि आप सभी ईमानदारी से कार्य करेंगे तो आप सभी के साथ मैं आंगनबाड़ी केंद्र तक सीमित होकर ही नहीं जीवन के हर परिस्थिति में एक बेटी , बहन बनकर सहयोग करने को तैयार हूं परन्तु लापरवाही , मनमानी से कार्य चलता रहा तो सख्त कार्रवाई करने से भी पिछे नहीं रहुंगी।
प्रतापपुर से सत्यम पटेल की रिपोर्ट