बिहार के कैबिनेट मंत्री का लखनऊ में हुआ जोरदार स्वागत
लखनऊ,पसमांदा मुस्लिम समाज कार्यालय पर परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद इदरीसी के बलिदान दिवस /यौम,-ए -शहादत पर उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पहुंचे बिहार सरकार मे कैबिनेट मंत्री इसराइल मंसूरी का पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने जोरदार स्वागत किया वहीं इसराइल मंसूरी ने श्रद्धांजलि सभा शिकायत कर वीर अब्दुल हमीद इदरीसी की शहादत पर खिराज-ए-अकीदत पेश किया
कैबिनेट मंत्री इसराइल मंसूरी ने मीडिया से बातचीत करते हुऐ कहा कि परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद इदरीसी भारतीय सेना में ऐसे वीर सपूत थे जिन्होंने पाकिस्तानी सेना के अजय समझे जाने वाले पेटन टैंको को नष्ट किया था। इनकी इस वीरता स्वरूप सेना के सर्वोच सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
वहीं पूर्व मंत्री व पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिला के मोहम्मद उस्मान इदरीसी के घर में पैदा हुऐ थे। इदरीसी समाज उत्तर प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्ग में आता है। इदरीसी समाज पसमांदा मुस्लिम समाज का एक हिस्सा है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने पसमांदा मुसलमानों के बारे में फ़िक्रमंदी दिखाई है। हम पसमांदा तबके के मुसलमानो ने प्रधानमंत्री जी के बयान का स्वागत करते हुए आभार ब्यक्त किया था। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद इदरीसी पसमांदा मुस्लिम समाज से थे। प्रधानमंत्री जी ने पसमांदा मुसलमानों के बारे में फ़िक्रमंदी दिखाई है। हम पसमांदा मुस्लमान प्रधानमंत्री जी से मांग करते हैं कि वीर अब्दुल हमीद को भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाए। वीर अब्दुल हमीद को भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित करने से पूरे पसमांदा समाज का सम्मान होगा। वीर अब्दुल हमीद इदरीसी का सम्मान पूरे पसमांदा मुस्लिम समाज का सम्मान होगा।
इस अवसर पर अबू बकर इदरीसी, पप्पू कुरैशी, मोहम्मद फ़ाज़िल अंसारी,ऐजाज़ रायनी, डॉ ऐजाज़ हुसैन,मोहम्मद फुरक़ान अंसारी, हाजी रमजान रहमानी बबलू, मोहम्मद फहद अंसारी, मोहम्मद आरिफ मंसूरी,वारिस अली मंसूरी,मासूम अली मंसूरी, मोहम्मद ऐजाज़ एडवोकेट ,लुकमान मंसूरी के अलावा काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे