ब्रेकिंग पीलीभीत उत्तर प्रदेश
आज दिनांक 23.09.2022 को महिला सुरक्षा को और प्रभावी तथा सक्रिय ढंग से संचालित किये जाने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना जागृत किये जाने हेतु मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा पीलीभीत मॉडल आफ बीट सिस्टमकी शुरुआत कर बीट महिला आरक्षियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री आदित्य नाथ योगी जी द्वारा *मिशन शक्ति अभियान* के अन्तर्गत महिला सुरक्षा को और प्रभावी तथा सक्रिय ढंग से संचालित किये जाने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना जागृत किये जाने हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उपरोक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार पी0 द्वारा जनपद में पीलीभीत मॉडल आफ बीट सिस्टम की शुरुआत की गयी है उक्त कार्ययोजना के तहत महिला, उ0नि0 तथा महिला पुलिस आरक्षियों की संख्या के अनुरूप पुलिस थानों की 03 से 04 बीटों पर एक-एक महिला बीट बनायी जायेगी तथा इसमें दो-दो महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे। महिला पुलिसकर्मी गाँवों में जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित करेगीं तथा किसी भी हिंसा के मामले में अथवा अपराध होने की स्थिति में तत्काल थाने को सूचना देकर अपेक्षित कार्यवाही कराना सुनिश्चित करायेंगें। यह महिला बीट पुलिसकर्मी सप्ताह में तीन दिन अपनी बीट में भ्रमण करेगी तथा अधिक से अधिक गाँव की महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेंगी तथा शासन द्वारा महिलाओं हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं का एवं पुलिस प्रशासन की विभिन्न हेल्पलाइन (112, 1090, 191, 108, 1076, 1930) के सम्बन्ध में जागरूक करेंगी । पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा सभी महिला आरक्षियों को महिला बीट पुस्तिका वितरित कर पीलीभीत मॉडल आफ बीट सिस्टम”एवं शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया जिससे एक आदर्श महिला बीट प्रणाली व्यवस्था विकसित की जा सके।
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट