ब्रेकिंग पीलीभीत उत्तर प्रदेश
पीलीभीत के कस्बा बरखेड़ा निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल 35 वर्ष दवाई लेने के लिए उत्तराखंड सुबह गया था जिसकी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 26 यू 6465 से गया था उत्तराखंड से जब दवाई लेकर वापस कस्बा बरखेड़ा के लिए आ रहा था तभी हरिद्वार नेशनल हाईवे जहानाबाद रिछा तिराये पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी के देवेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल 35 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर सब को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया मोटरसाइकिल नंबर यूपी 26 यू 6465 स्टार सिटी को पुलिस थाने ले गई
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट