भरथना थाना दिवस में एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने फरिय
भरथना कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह व नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ के समक्ष गढ़िया गांव की सियादेवी ने दीवार बनाने को लेकर विवाद करने,अदलीपुर गांव के अजय पाल ने खेत पर जबरन मेड़ बांधने, नगला धनी के कमलेश कुमार ने ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराने,महमूदनगर के नरेश सिंह ने बंटवारे को विवाद होने,सलैया (सिन्हुआ) गांव की नीलम पत्नी सत्यवीर ने खेत मे जबरिया मेड़ डालने से रोके जाने व नगला दया (अदलीपुर) गांव राजेश्वरी पत्नी सर्वेश कुमार ने खेत के सामने स्थित जगह को लेकर विपक्षी पर विवाद करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा अन्य फरियादियों ने अलग अलग समस्या को लेकर प्रार्थना दिए।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र कुमार मिश्रा, एसएसआई जय सिंह आदि समेत राजस्व कर्मियों की मौजूदगी रही।- फोटो
भरथना संवाददाता अतुल कुमार