क्षेत्र अंतर्गत लहरोई गांव में उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के तत्वाधान में राज्य भंडार भरथना द्वारा कृषक प्रसार योजना के अंतर्गत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में किसानों को अनाज भंडारण की उपयोगी जानकारी दी गई।
बृहस्पतिवार को आयोजित गोष्ठी में बतौर अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर मंडल मधुकर गुप्ता व वरिष्ठ प्राविधिक अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर महेश चंद्र ने संयुक्त रूप से किसानों को अनाज भंडारण के प्रति जागरूक किया। राज्य भंडारण ग्रह भरथना के प्रभारी इंद्रेश दीक्षित ने अनाज के रख रखाव व दवा रखने की विधि की विस्तार पूर्वक उपयोगी जानकारी दी गई। इससे पहले बतौर अतिथि अधिकारिकारी गणों का पूर्व प्रधान कोमल सिंह यादव आदि में माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान किसान महेश यादव,रजपाल,उदयवीर आदि के अलावा प्राविधिक सहायक राजीव यादव, शैलेन्द्र शीलू यादव आदि मौजूद रहे।