भरथना/इटावा
भरथना नगर के प्रमुख बाजार सहित गलियों में एकत्रित बदबूदार कूड़ा से नगर हुआ मुक्त, एसडीएम की मौजूदगी में कराई गई सफाई
आपको बताते चले नगर पालिका परिषद भरथना की जनता कई दिनों से दुर्गन्धयुक्त कूडे व बदबूदार बिज बिजाती नालियों के बीच जीने को मजबूर थी ।
वहीं भरथना के उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सफाई कर्मियों समेत ट्रैक्टर से सड़कों पर पड़े कूड़े के ढेर को भरवा कर साफ कराया ।
भरथना उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने बताया नगर पालिका परिषद भरथना के संविदा, ठेका व स्थायी सफाई कर्मचारी काम बन्द कर अनिश्चितकालीन हडताल पर थे । कल सभी का बकाया मासिक वेतन दिला दिया गया है ।
उन्होंने कहां हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों से वार्ता हो चुकी है अन्य मांगों को भी जल्द पूरा कराने का प्रयास करेंगे ।
ईद व परशुराम जयंती के मद्देनजर नगर में फैल रही गंदगी को साफ करा दिया गया है ।
नगर में हो रही साफ सफाई के दौरान उपजिलाधिकारी भरथना कुमार सत्यम जीत, सीओ विवेक जावला, थाना प्रभारी रणबहादुर सिंह , सिटी इंचार्ज मोहन बीर सिंह, नगरपालिका भरथना अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार मिश्र व अन्य पुलिस बल ने भ्रमण किया । और जनता से अपील की सड़कों पर एक साथ खड़े होकर आचार संहिता उल्लंघन ना करें। अगर गुट में खड़े पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*