मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित
04 जून को लाइवलीहुड कॉलेज में की जाएगी मतगणना
भारत tv 24×7 रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर 17 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतगणना कार्य 04 जून को लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह बलरामपुर में प्रातः 08 बजे संपादित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार मतगणना दिवस मतगणना केन्द्र में मोबाईल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस जिससे किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग की जा सकती है, को लेकर प्रवेश करना निषिद्ध किया गया है। निर्देशों के अनुरूप मतगणना की गोपनीयता सुनिश्चित किये जाने के लिए मतगणना केन्द्र में अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता को कैलकुलेटर लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल कोरे कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप-सी, रिटर्निग ऑफिसर द्वारा प्रदाय की ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों की सूची, प्लास्टिक की पेन या पेंसिल को साथ लेकर ही प्रवेश कर सकेंगे।