मध्य प्रदेश कटनी
*शपथग्रहण समारोह कराया जा रहा है।जनपद सीईओ विनोद पाण्डेय ने बताया कि ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की 73 ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच,वार्ड पंचों को शपथ दिलाई गई। संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवों ने गांव के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपशपथ ग्रहण समारोह:पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच और पंचों को दिलाई शपथ*
उमरियापान:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब गांव की सरकार के गठन को लेकर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का नीयता की शपथ दिलाई।जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत उमरियापान में पंचों सहित सरपंच अटल ब्यौहार ने,ढीमरखेड़ा मुख्यालय गोमती बाई आदिवासी ,परसेल में सरपंच राजेन्द्र खरे व पंच, महनेर में राकेश दाहिया, खम्हरिया बागरी में पंचों सहित अनिल बागरी, बार बरेली में निर्मला सिंह, पचपेढ़ी में शिवचरण पटेल, बम्हनी में अनीता कोरी,पोंडी कला में जागेश्वर झारिया,देवरी बिछिया में रिया दुबे, पाली में दीनू सिंह, कचनारी में द्रोपती बाई आदिवासी, सिलौंडी में पंचों बाई बर्मन, पहरूआ में शारदा महोबिया,अतरसूमा में सुशील परस्ते,कछारगांव बड़ा कैलाशचन्द्र जैन,सिमरिया में विनय ज्योतिषी सहित सभी सरपंचों ने नवनिर्वाचित उपसरपंच और पंचों समेत शपथ लिया। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक मोती कश्यप ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा कि पंचायत के विकास में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसमें निष्पक्ष होकर काम करने की जरूरत है। तभी पंचायत का विकास होगा।शपथ ग्रहण समारोह में विधायक विजयराघवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक मोती कश्यप, दिलीप दुबे,सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम,जिला पंचायत सदस्य अजय गौंटिया, प्रिया सिंह,जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे,जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल,मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, प्रशांत राय,राजा चौरसिया, प्रमोद गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
*राहुल पांडेय की रिपोर्ट*