खंडवा पुनासा रोमी सलुजा की रिपोर्ट
मांधाता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा में भी उठे विरोध के स्वर
भाजपा पिछड़े मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संतोष राठौर ने भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल नहीं बदलने पर किया चुनाव लड़ने का ऐलान
एंकर /पुनासा /खंडवा मांधाता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के आखिरी सूची में मांधाता विधानसभा से नारायण पटेल को विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मुदी नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री संतोष राठौर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की प्रेस कांफ्रेंस कर की घोषणा
वियो भाजपा की आखिरी सूची जारी होते ही विरोध अनेको विधानसभा क्षेत्रों में जहां देखने को मिल रहा है तो वहीं मांधाता विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रदेश पिछड़ा मोर्चा के महामंत्री ने बुखार दास बाबा मंदिर प्रंगरण में दशहरा मिलान समारोह का आयोजन किया जिसमे सेकड़ो की तादात में लोग पहचे भाजपा नेता संतोष राठौड़ ने कहा कि भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं के लिए अब भाजपा में कोई जगह नहीं बची है अब तो सिर्फ आयातित लोगों को ही भाजपा में टिकट मिल रहा है जिससे परेशान होकर अब हम लोग सभी एक होकर यह निर्णय ले रहे हैं कि मांधाता विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल का 30 अक्टुम्बर तक अगर टिकट नहीं बदला गया तो संतोष राठौड़ पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे और मूल कार्यकर्ताओं को लेकर चलते हुए जीत दर्ज करेंगे
बाइट संतोष राठौर (प्रदेश महामंत्री पिछड़ा मोर्चा )