मीडिया अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने औरैया की भाजपा की सदर बिधायका से भेंट कर क्षेत्रीय बिकास के लिये दिया पत्र
औरैया, युवा समाज एवं मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री रवि कठेरिया ने औरैया सदर भाजपा बिधायिका गुड़िया कठेरिया से भेंट करते हुये अजीतमल क्षेत्र क्षेत्र से जुड़े तीन बिन्दुओं में लिखित पत्र देकर बिकास कार्य कराये जाने में शासन से सहयोग करने का अनुरोध किया है जिसमें सबसे पहले बिन्दु में बिकास खण्ड अजीतमल क्षेत्र ग्राम पंचायत पचदौरा में 132 के.वी. बिधुत पावर हाउस प्रस्तावित है, उक्त पावर हाउस बनाये जाने हेतु श्री राम सुन्दर यादव ग्राम प्रधान पचदौरा की ओर से ग्राम पंचायत की भूमि संख्या 354 हेक्टेयर 4 भूमि दान में देकर आसपास के बिहड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों का ही नहीं बल्कि जनपद औरैया सहित अन्य आसपास के जिलों का बिकास करने में सराहनीय योगदान दिया गया है, जिसमें आपसे अनुरोध हैकि क्षेत्रीय बिकास हेतु उपरोक्त प्रस्तावित बिधुत पावर हाउस निर्माण कार्य कराये जाने के लिये शासन स्तर से पहल कर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कराये जाने के दूसरे बिन्दु में सतेन्द्र सेंगर ने अपने पैत्रक गाँव भूरेपुर कला बिकास खण्ड अजीतमल जिला औरैया जोकि बड़ेरा मार्ग से मुख्य सम्पर्क मार्ग ज्ञानपुर, अड्डा, सिकरोड़ी, पचदौरा को जोड़ने वाली सड़क जोकि ग्राम भूरेपुर कला पूर्वी ओर पानी निकासी ना होनें के कारण क्षतिगृस्त है जिससे आकस्मिक वाहन जैसी एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड निकलने में भारी असुविधा होती है, उक्त कृम में लोक निर्माण बिभाग को लिखित रूप में अवगत कराया जा चुका है जिसके बाद भी समस्या को अनदेखा कर दिया गया है, उक्त सड़क करीब 300 मीटर है जहाँ पानी निकासी के लिये पर्याप्त नाली/ सड़क निर्माण कराने की बात कहीं है, तीसरे बिन्दु में सतेन्द्र सेंगर कहा हैकि अजीतमल, बाबरपुर नेशनल हाइवे अमावता मोड पर अबैध कट जहाँ आये दिन भीषण हादसे होते आ रहे है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा करीब 5 वर्षों से अधिक समय से क्षेत्रीय लोगों सहित अन्य सभी वाहनों से टोल बसूलने के बाद अभी तक परतापुर ओबर बृज/ मुहारी ओबरबृज के सर्विस रोड नहीं बनाये गये है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को मजबूरन अबैध कट से यात्रा करते समय भारी दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है उक्त अवैध कट को शीघ्र अति शीघ्र बन्द करा ओबर बृजों के सर्विस रोड बनवाये जाने की मांग की है, वहीं चौथे बिन्दु में सतेन्द्र सेंगर ने अपने पूर्वजों की सहादत को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने की पहल करते हुये कहा हैकि अजीतमल क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा के बीच फूटेकुआँ जहाँ पर 07 फरवरी 1858 में स्व. राजा श्री रूप सिंह सेंगर के सेना पति गंगा सिंह के नेतत्व में अंग्रेजों से युद्ध करते हुये 131 पूर्वज शहीद हुये थे, अपने क्षेत्रीय पूर्वजों की सहादत को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाये जाने के लिये उक्त फूटेकुआँ चौराहा (नेशनल हाइवे के डिवाइडर के मध्य गोलाकर चबूतरा बनाकर शहीद स्मृति शिला लेख लगाकर) शहीद स्मृति चौराहा के नाम से घोषित कराने की अपील की है, साथ ही वहीं दूसरी ओर सतेन्द्र सेंगर ने औरैया की सदर की भाजपा बिधायिका गुड़िया कठेरिया से वार्ता करते हुये कहा हैकि सूबे के मुखिया या सरकार द्वारा पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की प्रसासनिक स्तर से उपेक्षा करते आ रहे है, जोकि सूबे की सरकार के प्रशासनिक अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के ही जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की वहीं की समस्याओं या आम जनता की समस्याओं को मनमानी तौर पर कार्यवाही करते आ रहे है जिससे पार्टी का कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि का समाजिक कार्यों से मनोबल गिरता जा रहा है, इतना ही नहीं सतेन्द्र सेंगर ने यहाँ तक की कहा कि यदि सूबे के मुखिया ने प्रशासनिक अधिकारियों पर शीघ्र अंकुश नहीं लगाया तो आगामी लोकसभा में इसका परिणाम घातक होगा,