विकास, विश्वास व सेवा की गारंटी है राजेंद्र
मुख्यमंत्री चौहान जावरा में भाजपा प्रत्याशी डॉ पांडेय के समर्थन में विशाल आमसभा में कहा
और मुख्यमंत्री ने प्रशासन पर साधा निशाना
राजेंद्र विकास, विश्वास और सेवा की गारंटी है जावरा की जनता का प्यार व आशीर्वाद ही मुझे यहां खिंच कर ले आया। हमने पत्थरों की मार से लोगों को घायल होते देखा है जावरा वालो हम तो आपके फूल की मार से ही घायल हो गए। आपके प्यार और आशीर्वाद के कायल हो गए।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जावरा में महती आमसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जावरा के विकास राजेंद्र ने कोई कसर नही छोड़ी। कई काम तो ऐसे है जो हमने आउट ऑफ वे जाकर किये। राजेन्द्र ने कहा था कि जावरा में ओवर ब्रिज चाहिए हमने स्टेट के बजट से 2 फ्लाय ओवर ब्रिज स्वीकृत किये जिनमें से एक जावरा को दिया जो सबके सामने बनकर तैयार है। अभी 2 सीएम राइज बन रहे है जावरा विधानसभा में 10 सीएम राइज ओर बनवाऊँगा। उद्योग व सिंचाई के क्षेत्र में भी और बेहतर काम करेंगे। एक्सप्रेस वे जो यहां ना है उसका भूमिपूजन भी इसी जावरा की धरती पर हुआ है।
रतलाम। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में पुलिस और एफएसटी की अलग-अलग कार्यवाहियों में 25 करोड रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण और कैश जप्त हुआ थे। 31 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्यौहार का समय आने वाला है। ऐसे में व्यापारी नगद और सोने चांदी के आभूषण लाते और ले जाते हैं। व्यापार को कोई आचार संहिता नहीं रोक सकती है। चेकिंग के नाम पर यदि व्यापारियों को परेशान किया तो मैं ठीक कर दूंगा।
दअरसल मुख्यमंत्री ने सभा में कहा कि जावरा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी विधायक राजेंद्र पांडे ने ओवरब्रिज मांगा था पूरे प्रदेश में दो ब्रिज स्वीकृत किए थे जिसमें एक जोरा को दिया शिक्षा के क्षेत्र में 2 सीएम राइस स्कूल खोलें 10 स्कूल और खोले जाएंगे एक्सप्रेस वे चालू हो गया है अब कई बड़े व्यापारिक संस्थान यहां निवेश करने आएंगे जिसके लिए शुगर मिल की जमीन पर औद्योगिक पार्क बन रहा है प्रदेश की एक करोड़ 32 लाख लाडली बहनाओं को आत्म सम्मान के से जीने के लिए लाडली बहन योजना प्रारंभ कर आदि आबादी को सम्मान दिलाया है। जावरा से राजेंद्र विधायक बने तो जावरा विकास की नई इबारत लिखेगा जितने के बाद में पुन, जावरा आऊंगा और स्व, लक्समीनारायण पांडेय की प्रतिमा का अनावरण करुगा यह बात मुख्यमंत्री ने पिपलीबाज़ार में आयोजित सभा में कही।
मुख्यमंत्री का संबोधित करते हुए विडियो
रतलाम जिला
संवादाता – आमीन हुसैन
9755606375