“” मुस्लिम समुदाय की बालिकाओं ने बांधी अपने भाइयों को राखी भाइयों ने वचन दिया सदैव भाई बनकर उनके सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा करेंगे “””.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजिका कोमल नेहा जी के द्वारा इटावा जिले के बढ़पुरा गांव के विद्यालय में आयोजित किया गया रक्षाबंधन का कार्यक्रम जिसमें मुस्लिम समुदाय की भारी मात्रा में बालिकाओं ने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांध उनसे यह वचन लिया कि वह सदैव भाई बनकर उनके सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा करेंगे कोमल नेहा जी ने बताया रक्षाबंधन का त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है और हम सब भारतवासियों को इस पर गर्व होना चाहिए लेकिन वहीं कुछ लोग भाई बहन जैसे पवित्र रिश्ते को समझ नहीं पाते जिस देश में बेटियों का सम्मान भाई कई पीढ़ियों से करते चले आ रहे हैं वहीं कुछ लोग उस रीति को बदलने का प्रयास करते हैं वह भाई बहन जैसे पवित्र रिश्ते को पति पत्नी जैसा अवतार देते हैं यह बहुत ही शर्मनाक है हम सभी को इससे बचना हैं और हमारी बहनों को बचाना है इस कार्यक्रम में आरिफ खान अलीशा रेहाना खान मेहनाज एवं अन्य कई लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट : असलम अंसारी