मध्य प्रदेश कटनी
*युवा वीर सेना के द्वारा पोड़ी कला बी में लगातार किये जा रहे हैं जन-हितैषी कार्य*
ढीमरखेड़ा- जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पोड़ी कला बी में लगातार युवा वीर सेना के द्वारा किये जा रहे हैं जन-हितैषी कार्य। लड़को में दिख रहा हैं सामाजिक कार्यो को लेकर विशेष उत्साह। युवा वीर सेना अध्यक्ष मोहित पांडेय एवं संचालक आदर्श पांडेय,एवं सदस्य- अनुज त्रिपाठी, आयुष पटैल, सत्यम त्रिपाठी, सुशील बर्मन, अभिषेक पटैल, शिवानंद तिवारी, योगेश पटैल, जितेंद्र पटैल, अनुराग दीक्षित, शुभम चौबे, आदित्य चौबे, राकेश पटैल , दस्सी पटैल के द्वारा 50 पौधो को मंदिर में लगाया गया। युवा वीर सेना की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लगातार लोग मदद कर रहें हैं जिसकी जोरों से चर्चा क्षेत्र में चल रही हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जो भी पैसा एकत्रित हुआ है उससे युवा वीर सेना हनुमान मंदिर की छपाई का कार्य करवा रही हैं। युवा वीर सेना की मदद जनप्रतिनिधियों को भी आगे आकर करना चाहिए ताकि युवा वीर सेना का मनोबल बढ़ता रहे। युवा वीर सेना की टीम का कहना हैं कि जिस प्रकार युवा देश सेवा के लिए जाते हैं उसी प्रकार हम भी क्षेत्र में रहकर लोगों की मदद करेगे। युवा वीर सेना की सोच को देखकर क्षेत्र की जनता में मदद की आश जगी हैं। इसी प्रकार युवा वीर सेना के द्वारा अलग- अलग कार्यो की रूप रेखा बनाई जा रही हैं जैसे हनुमान मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें क्षेत्र के लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आगे भी भविष्य में युवा वीर सेना के द्वारा जन-हितैषी कार्य किये जायेंगे।
*राहुल पांडे की रिपोर्ट*