रिपोर्ट अजय सिंह तोमर जिला मुरैना मध्य प्रदेश
राजराजेश्वरी केला मैया को बैंनड बाजों के साथ पोशाक एवं श्रृंगार सामग्री अर्पित,,
पोरसा,,,,,,, भक्तों के द्वारा आज नागाजी मंदिर परिसर में स्थित राजराजेश्वरी कला मैया को पोशाक एवं श्रृंगार सामग्री की गई अर्पित बैंड बाजा के साथ भव्य श्रृंगार यात्रा निकाली गई,,,,
आज दिनांक 18 दिसंबर 2023 सोमवार को गांधीनगर निवासी श्रीमती प्रेमलता श्री भगवान गुप्ता श्रीमती राखी अनूप गुप्ता अनुकल्प गुप्ता ग्रंथ गुप्ता द्वारा आज शाम 4:00 बजे न्यूज़ निवास गांधीनगर बरगद चौराहा पोरसा श्री राजराजेश्वरी मां केला देवी की पोशाक एवं श्रृंगार यात्रा बड़े ही धूमधाम से मां केला देवी भवन नागाजी मंदिर पोरसा के लिए निकल गई जिसमें समस्त महिला मंडल के सदस्य एवं भक्त मंडल के सदस्यों पोशाक एवं श्रृंगार यात्रा में सम्मिलित होकर मां केला देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया मंदिर में पहुंचकर शोभा यात्रा में शामिल भक्तों ने पोशाक एवं श्रृंगार सामग्री पुजारी रामदास श्रत्रिय महाराज को देकर माता को अर्पित की ,,,,