मुरैना चंबल ब्यूरो चीफ
संवाददाता मोती सिंह तोमर
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला सम्पन्न
खबर बिस्तार से -अम्बाह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बाह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिये राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अबसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विश्वास मेंढ़ेकर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसे भारतीय शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी एवं दूरगामी प्रभाव डालने बाला परिवर्तन बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 न केबल युवाओं के भविष्य को उज्जवल करेगी अपितु यह बेरोजगारी, गरीबी एवं अन्य अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान भी करेगी। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने का कार्य महाविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा निति के संबंध में प्रशिक्षित युवा सारथी कु. कंचन ओझा तथा भूपेंद्र राठौर द्वारा विद्यार्थियों को विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अबसर पर महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी डाँ. ब्ही. के. जैन द्वारा भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम डाँ. कमल भारद्धाज के मार्गदर्शन में डाँ. मनोज कुमार शर्मा, श्रीमती आरती गुर्जर तथा कु. गिरिजा शर्मा के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में विद्यार्थियों ने भागीदारी की। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी डाँ. कमल भारद्धाज द्वारा अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।