राजधानी लखनऊ से
रिक्शा चालक से हुइ लूट का निगोहां पुलिस ने किया खुलासा दो शातीर लूटेरो को पुलिस ने भेजा जेल
निगोहां। ई रिक्शा चालक की पिटाई कर उससे मोबइल और नगदी लूटने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने रविवार को मुखबिर की मदद से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।
पकड़े गए दोनों बदमाश क्षेत्र के ही निकले। शराब की लत से लूट की घटना को आजम दे डाला। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन व 2000रुपये समेत घटना में प्रयुक्त बाइक व एक अवैध देशी तंमचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने रविवार को खुलासा करते हुए बताया की भावाखेडा निवासी मोहित रावत व नारेन्द्र रावत ने बीते बुधवार को निगोहां कस्बा निवासी ई रिक्शा चालक अजय गुप्ता का निगोहां कस्बे से ई रिक्सा सौ रुपये में मदारी खेडा जाने के लिए बुक कर किया था रिक्से में नरेंद्र बैठा और पीछे बाइक से मोहित चलने लगा और भावाखेड़ा पशु आश्रय के पास ले गया बाइक से पीछे आ रहे मोहित खेत के पास पहुंचा और रिक्सा चालक अजय गुप्ता से मारपीट कर उससे 2500 रुपये और मोबइल फोन लूट लिया था।
वहीं की घटना में अजय गुप्ता द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज किया था बदमाशों की तलाश में सर्विलांस सेल समेत कई टीमें लगी हुई थी रविवार को मुखबिर की सूचना मिली कि गरीब खेड़ा जाने वाले मार्ग पर पुलिया पर दो संदिग्ध युवक बैठे हैं सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दोनों अभियुक्त मोहित और नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया जामा तलाशी में ₹2000 नकदी, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व चोरी का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया।