लायंस क्लब भरथना के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया
भरथना: आपको बताते चलें आज शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन MJF लायन सुधा पांडे, लायन वीरेन्द्र सिंह चौहान, व लायन राजीव शारदा के संयोजन में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन लायन राम मनोहर पोरवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही । मुख्य अतिथि पहुंचे चेयरमैन अजय यादव (गुल्लू) ने कहा वृक्ष सभी लोगों को लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण शुद्ध हो सके
जिसमें लगभग 50 छायादार एवं फलदार वृक्षों को रोपित किया गया साथ ही उनकी संरक्षण हेतु उनके चारों ओर फ्रेमिंग कराई जा रही है जिससे पौधों का संरक्षण सही ढंग से हो सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष लायन MJF अनुराग पोरवाल ने की कार्यक्रम उपरांत क्लब सचिव लायन सुनील शारदा, क्लब वित्तसचिव लायन अंशु सिंह वर्मा, लायन आशीष चौधरी, लायन जमुना दास लखवानी, लायन अखिलेश पोरवाल, लायन कुल्दीप यादव,लायन विशाल चौबे , लायन सुनील पोरवाल, लायन नवम विश्नोई, सहित क्लब के सदस्य उपस्थित रहे l
भरथना संवाददाता अतुल कुमार