झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर चेन्नई से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में नागपुर से झांसी तक यात्रियों ने लाश के साथ सफर किया ट्रेन में लाश देखकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कोच में सवार सभी यात्रियों ने शव को नीचे उतारने के लिए गुहार लगाई, लेकिन 600 किलोमीटर तक शव को ट्रेन से नहीं उतारा गया और यात्रियों को लाश के साथ ही यात्रा करनी पड़ी
जानकारी के मुताबिक, बांदा के बबेरू निवासी रामजीत पुत्र भैयालाल अपने साढ़ू गोवर्धन के साथ रविवार को चेन्नई से तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में जनरल कोच में सवार होकर झांसी आ रहा था। रात 2:44 बजे ट्रेन नागपुर पहुंची। यहां ट्रेन का 15 मिनट का ठहराव था। इस दौरान रामजीत के सिर में अचानक दर्द होने लगा और वह सीट से गिर गया। साढ़ू गोवर्धन और अन्य यात्रियों ने रामजीत को उठाया, तो देखा कि वह दम तोड़ चुका है। इसके बाद कोच में हड़कंप मच गया।