राजधानी लखनऊ
लेसा की संयुक्त टीम द्वारा मॉर्निंग मास रेड अभियान के तहत पकड़ी विधुत्त चोरी
मोहनलालगंज।
लेसा सिस गोमती
मुख्य अभियंता ई0 संजय जैन, अधिक्षण अभियंता एसपी सिंह, अधिशाषी अभियंता घनश्याम के निर्देशन पर उपखंड अधिकारी सतविंदर यादव, अवर अभियंता आशुतोष कुमार,सन्दीप कुमार की संयुक्त टीम द्वारा सघन मॉर्निंग मास रेड चलाया गया जहां मोहनलालगंज के कई गांवों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जहाँ प्रवर्तन दल ने चार उपभोक्ताओं को कटिया और कट लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। पकड़े गए चारो पर विधुत अधिनियम 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
उपखंड अधिकारी सतविंदर यादव ने बताया कि
मॉर्निंग मास रेड अभियान के तहत शुक्रवार को मोहनलालगंज के मेहश खेड़ा और मरुई गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे महेश खेड़ा के पप्पू को पोल से कटिया लगाकर विधुत चोरी करते पकड़ा गया इसके अलावां मरुई के इशदेव, देवीचरन, व रूपेश को कटिया लगाकर विधुत चोरी करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए चारों के विरुद्ध 135 की कार्यवाही की गई।