विद्युत लाइनमैन राजेश कुमार उर्फ बंटू की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत
आपको बताते चलें भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ड्यूटी पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन की विद्युत लाइन चैक करते समय हाईटेंशन 11 हजार लाइन की चपेट में आकर पोल से जमीन पर गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य लाइनमैन की मौत की सूचना से परिवार में चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया। वहीं अन्य सहकर्मी आनन-फानन में अपने साथी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुँचे। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पर थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गयी थी।
भरथना विद्युत कार्यालय पर संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत मलखान सिंह. मन्नू यादव.सुधीर कुमार,राजीव कुमार, आदेश, शशिवेन्द्र यादव आदि ने बताया कि कस्बा के मुहल्ला श्रेष्ठ नगर में विद्युत लाइन कुछ दिनों से खराब चल रही थी। गुरूवार की दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे अवर अभियन्ता हेम सिंह पटेल के निर्देशानुसार मृतक राजेश कुमार उर्फ बण्टू उम्र 33 वर्ष पुत्र महेश चन्द्र निवासी सीपुरा भरथना सहित हम पाँचों लाइनमैनों की टीम उक्त लाइन को चैक करने गई थी और सभी लाइनमैन अपने-अपने प्रयास से लाइन का फाल्ट चैक कर रहे थे। तभी विद्युत पोल पर चढा लाइनमैन राजेश कुमार उर्फ बण्टू हाईटेंशन लाइन 11 हजार की चपेट में आ गया और गम्भीर रूप से झुलसकर नीचे जमीन पर जा गिरा। जिससे उसका सिर क्षत-विक्षत हो गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेजा गया
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*