विष्णुदेव साय के 9 मंत्रियों में 5 OBC से
छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट (CG Cabinet) का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को राजभवन में होगा. कार्यक्रम में 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल,रामविचार नेताम,केदार कश्यप,दयालदास बघेल,लखनलाल देवांगन,श्याम बिहारी जयसवाल,ओपी चौधरी,टंकराम वर्मा और लक्ष्मी रजवाड़े सभी ने शपथ लिये जल्द ही विभागों का बंटवारा हो सकता है।
शपथ लेने वाले बृजमोहन अग्रवाल- रायपुर दक्षिण,केदार कश्यप नारायणपुर,रामविचार नेताम -रामानुजगंज,दयालदास बघेल नवागढ़,ओपी चौधरी -राय़गढ़,टंकराम वर्मा- बलौदाबाजार,लखनलाल देवांगन -कोरबा,
श्याम बिहारी जायसवाल- मनेंद्रगढ़,लक्ष्मी राजवाड़े-भटगांव विधानसभा से होंगे 9 मंत्रियों में 1 सामान्य,1 एससी,5 ओबीसी, 2 एसटी वर्ग से हैं वहीं सरगुजा संभाग से 3 मंत्री,रायपुर संभाग से 2, बिलासपुर संभाग से 2, बस्तर और दुर्ग संभाग से 1-1 मंत्री बनाए गए हैं।
देखें रिपोर्ट बलरामपुर से भारत टीवी के लिए सैफ अली के साथ