उन्नाव से सनोज कुमार।
ग्रामीणों में खुशी का माहौल।
एंकर:- जनपद उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम शंकर पुर सरायं में सैकड़ो सालों से होलिका दहन गड़िया पर सागर यादव के घर के सामने होता आ रहा है।
तीन चार सालों से सागर यादव एतराज कर रहे कि होली यहाँ पर नही जलाई जाएगी।
एक बार प्रशासन द्वारा फैसला हुआ था कि होली पुरानी जगह ही जलाई जाएगी नई जगह नही,
पर इसबार सागर यादव की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने कुछ ग्रामीणों की सहमति पर होलिका दहन का स्थान बदलकर रामलीला मैदान में कर दिया।
होलिका का स्थान बदलने से ग्रामीणों में आक्रोश,
जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिली नाराज ग्रामीणों ने इसके विरोध में आज बार एसोसिएशन उन्नाव के पूर्व अध्यक्ष सतीश शुक्ला की अगवाई में सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया प्रशासन ने तुरंत संज्ञान में लेकर कार्यवाही के लिए आदेश किया।
जिसमे पुरानी ही जगह पर होलिका दहन कराने के लिए कहा गया जिससे ग्रामीणों की आस्था पर चोट न पहुँचे।
ग्रामीणों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद आखिर कार बैकफुट पर लौटा
प्रशासन सागर यादव के विरोध को दरकिनार करते हुआ।
सबको समझा-बुझाकर आपस में प्रेम से होली का त्यौहार मनाने की बात कहा पुराने स्थान पर ही होली लगाने का निर्णय हुआ। मौके पर गंगा बैराज के चौकी इंचार्ज व बिजली विभाग के जेई आशीष कुमार चौधरी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
पूर्व प्रधान प्यारे लाल ने बताया कि हम लोगो ने प्रशासन को ज्ञापन दिया है प्रशासन ने तुरंत सुनवाई की ओर होली पुरानी जगह ही लगवा दी है हम प्रशासन का आभार ब्यक्त करते है।