शिक्षक-साहित्यकार डॉ सीताराम शाक्य होंगे सम्मानित
इटावा : साहित्यिक संस्था पहल द्वारा दिया जाने वाला स्वामी स्वरूप पाठक व बिहारी लाल रजनीश स्मृति शिक्षक साहित्यकार अलंकरण 2023
राजकीय इण्टर कालेज और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य रहे विद्वान साहित्यकार श्रद्धेय सीताराम शाक्य जी को दिया जाना सुनिश्चित हुआ है। “काव्य गुंजन”, “काव्य कणिका”, “मृत्यु अभिशाप नहीं” और “बुद्ध के अनमोल वचन” जैसी पुस्तकों के प्रणेता 81 वर्षीय वयोवृद्ध शाक्य जी से पहले यह सम्मान स्व बिहारी लाल रजनीश, स्वo ओम प्रकाश दीक्षित, प्रेम बाबू प्रेम जी व हरिश्चंद गुप्ता जैसे वरिष्ठ साहित्यकारों को दिया जा चुका है। अपने तरह का अनूठी इस पहल में संस्था के सदस्य साहित्यकार के घर जाकर उन्हें सम्मानित करते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर प्रायः समाज उनके बहुमूल्य साहित्यिक/शैक्षिक योगदान को लगभग भुला चुका होता है, ऐसे में उनके पास जाकर उनके अनुभवों को, उनकी कविताओं को सुनना उन्हें उनके स्वर्णिम समय की यादों में वापस ले जाना होता है जो उनकी जिजीविषा को बढ़ाता है। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बुजुर्ग शिक्षक साहित्यकार को यही सच्ची गुरु दक्षिणा होपहल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजीव राज, महासचिव रौनक़ इटावी और कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्र असफल ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।
रिपोर्ट – इमरान बेग / सोहेल खान