श्रद्धेय मन्नीलाल गुप्ता जी के असामयिक निधन पर अत्यंत दुःख का अनुभव हो रहा है, गुप्त जी एक अच्छे इंसान थे सभी को आदर और प्यार देना उनकी आदत में सुमार था |आज वे नहीं रहे मेरी गहरी संबेदनायें उनके परिवार के प्रति हैं |ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करें उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार को इस दुःख में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें यही प्रार्थना |ॐ शांति, शांति, शांति |सादर श्रद्धांजलि |राम कुमार बाजपेई (बम्हनीपुर )ऊसराहार, इटावा |