श्री गणेश महोत्सव युवा समिति भरथना की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
आपको बताते चले रविवार को मुहल्ला मोतीगंज माहेश्वरी धर्मशाला में श्री गणेश महोत्सव युवा समिति (रजि०) भरथना के द्वारा आवश्यक बैठक हुई जिसमें सवसम्मति से राजू माहेश्वरी को श्री गणेश महोत्सव युवा समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया और सूरज सविता को महामंत्री व रामजी तोमर को कोषाध्यक्ष व आशीष पोरवाल उपाध्याय मंत्री गोविन्द गुप्ता उपकोषाधयक्ष चन्दन वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने इस वर्ष श्री गणेश महोत्सव को और अधिक भव्य व ऐतिहासिक बनाये जाने के लिए रूपरेखा तैयार की। वही
नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी का माल्यार्पण कर गर्वजोशी के साथ उनका स्वागत सम्मान किया
इस दौरान पालिका अध्यक्ष अजय यादव (गुल्लू) ,पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल.श्री भगवान पोरवाल.मनोज यादव (बंटी) विमल पोरवाल (बंटी) रजन पोरवाल.श्यामजी पोरवाल (नेक्से).बीरेंद्र सिंह चौहान.विपिन पोरवाल.सभासद संजु पोरवाल.सभासद नानू बाबा. पम्मी यादव,राजू चौहान,मोहित यादव,ओमजी पोरवाल,रिंकू पोरवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम संचालन राम प्रकाश पाल ने किया
*भारत TV अतुल कुमार भरथना*