भरथना/इटावा
श्री नवदुर्गा पूजा समिति रजि०
भरथना की तरफ से एक मीटिंग आयोजित की गई इसमें बर्ष 2022 का आय-व्याय एवं 2023 के कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई
मीटिंग से पहले भगवान श्री गणेश व माता दुर्गा के चित्र पर पुष्पमाला पहनकर कर शुभारंभ किया
आपको बतादे कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज दुर्गाआंचल गेस्ट हाउस में श्री नवदुर्गा पूजा समिति भरथना के तत्वाधान में एक बैठक रखी गई जिसमें समिति की पदाधिकारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर राजाराम पोरवाल पीतल वालों के हाता में माँ दुर्गा का भव्य आयोजन महोत्सव मनाया जाएगा
वहीं समिति के अध्यक्ष श्याम जी पोरवाल (नेक्से) ने बताया की प्रत्येक सांय माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों के दर्शन भक्तों को कराए जाएंगे और होने वाली आरतियों में भक्तजन माँ भगवती का गुणगान करेंगे
इस दौरान चैयरमैन अजय यादव (गुल्लू) सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल.पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बंटी.रूप किशोर गुप्ता.राजीव पोरवाल.श्याम सुंदर चौरसिया. विपिन पोरवाल.सभासद संजू पोरवाल. करुणा शंकर दुबे. त्रिलोकी पोरवाल. पम्मी यादव. कार्यक्रम संचालक रामपाल सिंह राठौर सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही
रिपोर्टर — अतुल कुमार भारत TV भरथना*