संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव
।निगोहा थाना क्षेत्र के दयालपुर के मजरा भीम नगर निवासी होमगार्ड राम शंकर ने गांव के बाहर अपने खेत में लगे नींबू के पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। प्रधान पति शैलेंद्र कुमार पाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ग्रामीणों और परिवारीजनों की माने तो मृतक होमगार्ड राम शंकर की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की है।
दयालपुर पंचायत के मजरा भीम नगर निवासी होमगार्ड रामशंकर चौधरी उम्र लगभग 50 वर्ष
ने गुरुवार सुबह लगभग 9.30 बजे गांव के बाहर अपने खेत में लगे नींबू के पेड़ में गमछे के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, खेत में काम कर
रहे किसानों ने जब शव लटका देख होमगार्ड के परिवारीजनों को सूचना देकर, ग्राम प्रधान पति शैलेंद्र कुमार पाल को सूचित किया तो उन्होंने प्रभारी निरीक्षक निगोहां को इस बात की सूचना दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षकसुनील तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी सोमोनेंद्र विश्वास ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।वहीं परिवारीजनो ने बताया की मृतक
रामशंकर चौधरी होमगार्ड में था जोकि आशियाना में डयूटी करता था लेकिन दो दिन से डयूटी पर नहीं गया था उसकी पत्नी दो साल से बीमार चल रही थी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी जिससे वह मानसिक तनाव में था।
वहीं ग्रामीणों और परिवारीजनों की माने तो होमगार्ड ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है।
मृतक के दो लड़के अजय कुमार गौतम अनिल गौतम व तीन लड़की अंजू,कोमल, खुशबू है जिसमें कोमल , खुशबू अविवाहित हैं।