भरथना कस्बा के मोहल्ला रानी नगर में रविवार की रात के दौरान घर के अंदर सोते समय आरती (23) पत्नी राजीव उर्फ रिंकू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।बताया गया कि आरती के सिर व चेहरे पर किसी धारदार हथियार से वार कर मार दिया गया।मृतका की बुआ की तहरीर पर मृतका के पति व उसके अज्ञात दो साथियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर के मौजूद भाई विजय ने बहिन को मृत अवस्था मे देखकर पड़ोसियो व पास रह रहे रिश्तेदारों को सूचना दी।जानकारी होने पर मृतका की बुआ सभासद गीता देवी समेत अन्य लोग मौके पर पहुँच गए और पुलिस को सूचना दी।परिजनों के मुताबिक आरती की वर्ष 2018 में जिला औरैया के थाना कुदरकोट निवासी राजीव उर्फ रिंकू से शादी हुई थी,शादी के कुछ दिन बाद से पति समेत ससुरालीजन आरती के साथ आए दिन मारपीट करते थे। पिछले एक माह से आरती अपने दो बच्चो प्रत्येक व नित्य के साथ मायके में पिता राजवीर के घर रह रही थी।आरती के पिता ट्रक ड्राइवर है जोकि घटना के समय घर पर नही थे।जबकि आरती का भाई व दोनों बच्चें घर के अलग अलग कमरों में मौजूद थे।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह आदि पुलिस कर्मी मौके पर पहुचे और परिजनों से पड़ताल कर मृतका का पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा.।
मृतका के मायके पक्ष की बुआ सभासद गीता देवी ने बताया कि पिछले एक माह पहले से मायके रह रही विवाहित भतीजी की रात में सोते समय सिर व गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई।