शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
सूरजपुर/ 31 अक्टूबर 2020/ भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने पीएमजेएसवाई द्वारा बनाए जा रहे कल्याणपुर से अखोरा कला तक नवीनीकरण सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। प्रशासकीय स्वीकृति एवं निविदा की स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात 5 किलोमीटर की लंबाई तक बनने वाला यह सड़क प्रारंभ कर दिया गया है। नवीनीकृत सड़क निर्माण होने पर सड़क से आने जाने वाले राहगीरों एवं ग्रामीण जनों में हर्ष का माहौल है।
गौरतलब है कि सड़क की नवीनीकरण कार्य के लिए बहुत दिनों से की जा रही थी जिसे शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त कर प्रारंभ कर लिया गया है जिसे दो करोड़ रुपए की राशि से पूर्ण किया जाएगा। यह मार्ग बलरामपुर जिले के राजपुर
से सूरजपुर आती है जिसमें बरियो से भारी वाहनों का आवागमन होता है जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हुआ था जिसे स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस दौरान पीएमजेएसवाई के कार्यपालन अभियंता श्री सोहन चंद्रा, अखोराकला के सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।