सचिव की मनमानी सातवें आसमान पर
जनपद पंचायत सी.ई.ओ. के नोटिस को भी दिखाया ठेंगा।
भारत टी वी 24×7 बलरामपुर 27-02-2024
रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर/ कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर के सचिव ने जनपद पंचायत कुसमी के सी.ई.ओ. के नोटिस को ठेंगा दिखाते हुए अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है मिली जानकारी के अनुसार सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत में आवेदक के द्वारा दिनांक 10-10-2023 को ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर सचिव एवं जन सूचना अधिकारी को 15 वित्त मद के संबंध में जानकारी मांगी थी किंतु एक माह के बाद सचिव के द्वारा आवेदक को जानकारी तो दिया गया लेकिन आधी अधूरी जानकारी दी गई जानकारी लेने के पश्चात आवेदक ने मिली जानकारी में शंका के आधार पर जिला पंचायत में पुरी फाइल निकली इसके बाद यह पता चला कि सचिव बीके गुप्ता के द्वारा अपने ही पुत्र अतुल गुप्ता के नाम से 15वां वित्त मद 2022-23 की राशि को फर्जी बिल वाउचर के आधार पर आहरित किया गया है राशि दिनांक 12/ 4/ 2022 को वाउचर क्रमांक XVFC /2022-23/9/2 के माध्यम से 53000 का आहरण किया गया जो भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध है
इस संबंध में आवेदक ने मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी को पत्र लिखकर पूरे मामले का विस्तृत से जानकारी दिया ग्राम पंचायत के विरुद्ध में जनपद पंचायत कुसमी मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा तत्काल दिनांक 02-02-2024 को नोटिस दिया गया एवं कहा गया कि आपके द्वारा दी गई जानकारी अधूरी है पूरी जानकारी प्रदान करें फिर भी सचिव के द्वारा आज दिनांक तक जनपद पंचायत में किसी भी प्रकार का कोई भी नोटिस का जवाब नहीं दिया जानकारी हेतु बता दें कि ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर सचिव बीके गुप्ता का यही रवैया रहा तो भारत सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी अधिनियम सूचना का अधिकार में पानी फिरता नजर आ रहा है या यू कह सकते हैं सचिव के हौसले मस्त जनपद पंचायत कुसमी ध्वस्त
अभिषेक पांडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी ने
इस संबंध में आपके द्वारा यह बात मुझे संज्ञान में लाया गया है मैं नियम अनुसार पुनः संबंधित सचिव को निर्देशित करूंगा कि वह जानकारी तत्काल प्रदान करें।