इटावा जिले में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ लोगों ने सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति को सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचने लगे। इस घटना के बारे में आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। बताते चले कि चले कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 के किनारे का है। जहां से कुछ लोग रोजाना की तरह है सड़क से गुजर रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर सड़क किनारे पड़े एक अज्ञात व्यक्ति पर गई। कुछ देर तक तो लोग खड़े होकर देखते रहे लेकिन जब व्यक्ति में किसी भी तरीके की हलचल नहीं हुई तो उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।
इकदिल इलाके के हाईवे किनारे पर एक अज्ञात व्यक्ति का सब मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर युवक की तलाशी ली गई। तो उसकी जेब से एक पैन कार्ड से जुड़ा कागज निकला। जिसमें अतर सिंह नाम लिखा हुआ था और पता राजस्थान का था। युवक के माथे पर काफी गहरी चोट भी दिखाई दी और माथे से काफी खून भी बह रहा था। पुलिस काफी देर तक युवक की शिनाख्त हुई दिखाई दी लेकिन युवक की जब शिनाख्त नहीं हुई थे पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई।