26 अक्तूबर की शाम अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है.. जिसे सुन कर कोई भी हैरान रह जाएगा…. वहां की जनता भी ये देख कर हैरान रह गई क्योंकि बीच चौराहें पर एक पिता अपने बेटे को बेच रहा है,
जिले से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जिसने भी जाना उसकी आंखें छलक गईं. यहां एक शख्स अपने बेटे को ही बेचने के लिए मजबूर हो गया. आपको बता दें कि यह शख्स कर्ज में डूबा हुआ है और इसने अपने मासूम बेटे को 6 से 8 लाख रुपये में बेचने की बात कही. शख्स अपने पूरे परिवार यानी अपनी पत्नी और दोनों मासूम बच्चों के संग चौराहे पर बैठ गया था. शख्स ने गले में तख्ती पहन रखी थे, जिसपर लिखा था, “मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे मेरा बेटा बेचना है.” पीड़ित पिता के अनुसार, उसके साथ धोखाधड़ी हुई थी, जिसकी वजह से वह कर्जदार हो गया और अब वह अपने परिवार का पालन-पोषण भी नहीं कर पा रहा है.
महुआ खेड़ा थाना इलाके के निहार मीरा स्कूल के पास का रहने वाला राजकुमार अपने बच्चे को बेचना चाहता था. वह रो-रोकर अपने बच्चे को बेचने की बात कर रहा था. राजकुमार का कहना था कि उसने कुछ प्रॉपर्टी खरीदने के लिए नामजद लोगों से उधार लिया था. मगर जिससे उसने उधार लिया था, उन लोगों ने ही उसके साथ हेराफेरी कर ली. राजकुमार के अनुसार, अब वे लोग उससे रुपये वसूलने का दबाव बना रहे हैं.