सत्यापन हो रहे ऑनलाइन आवदनों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
सूरजपुर/10 अप्रैल 2023/ जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए भरे जा रहे ऑनलाईन आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है। इस हेतु जिला सूरजपुर अंतर्गत प्रत्येक पांच ग्राम पंचायतों का एक कलस्टर बनाया गया है। जहां आवदकों के द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन का मूलतः दस्तावेजों का सत्यापन हेतु गठित टीम के द्वारा इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये योग्य बेरोजगार आवेदक का पात्रता का चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस कड़ी में आज लेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के द्वारा तिलसीवा क्लस्टर अंतर्गत शासकीय कन्या हाई स्कूल नवापारा में चल रहे आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ आकांक्षा त्रिपाठी, रोजगार अधिकारी सुश्री चारु चित्रा उपस्थित थी।