सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने वैवाहिक समारोह भरथना में पहुँचकर दूल्हे को शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद दिया।
आपको बताते चले नगर के वाटिका में वरिष्ठ सपा नेता होम सिंह यादव ‘नेताजी’ के पौत्र सुब्रत यादव पुत्र प्रताप यादव के वैवाहिक समारोह में बृहस्पतिवार की दोपहर करीब एक बजे पूर्व मंत्री व सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पहुँचकर दूल्हे को आशीर्वाद दिया और मौजूद लोगों से बातचीत कर कुशलक्षेम जाना। वह समारोह में लगभग 1घंटा रुके।
इस दौरान पूर्व मंत्री अशोक यादव, विधायक प्रदीप यादव,चैयरमैन अजय यादव(गुल्लू,) पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव “बंटी”,पुष्पेंद्र यादव रिंकू, भोला यादव, रामपाल यादव,रानू यादव आदि पार्टी व परिवार के कई लोग मौजूद रहे। -फ़ोटो
भरथना संवाददाता अतुल कुमार