रिपोर्ट अजय सिंह तोमर जिला मुरैना मध्य प्रदेश
साधू सिंह तोमर स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपत्र 228 प्रतियोगियों ने लिया भाग विजेताओं को 22 दिसंबर को किए जाएंगे पुरस्कार वितरण,,
पोरसा,,,,,, क्षेत्र के जनप्रिय नेता स्वर्गीय साधू सिंह तोमर स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई संपन्न जिसमें जिसमें 228 प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने भाग लिया विजेताओं को पुरस्कार 22 दिसंबर को वितरित की जाएंगे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री नागाजी गोविंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोरसा के द्वारा क्षेत्र की जनप्रिय नेता स्वर्गीय श्री साधु सिंह तोमर की स्मृति मैं एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 कक्षा 10 कक्षा 11 कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया 228 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कार दिए जएंगे जो 22 तारीख को वितरित होंगे उक्त परीक्षा प्रचार्या सुरेंद्र बाबू शर्मा के नेतृत्व में राजेंद्र सिंह भदोरिया नितेश सिंह तोमर रामनिवास उपाध्यक्ष अशोक सिंह तोमर तस्लीम खान जितेंद्र ओझा राजेश श्रीवास महेश तिवारी विजय ओझा निजाम खान के द्वारा प्रतियोगिता संपादित कराई गई जिसका परिणाम बुधवार को विद्यालय में घोषित किया जाएगा,,,,,