No Result
View All Result
मध्य प्रदेश कटनी
*सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने जनपद ढीमरखेड़ा सी.ई.ओ. विनोद पांडेय को जारी किया प्रशंसा पत्र*
ढीमरखेड़ा- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा विनोद पांडेय के द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर निराकरण कराया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा विनोद पांडेय को सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के अनुश्रवण एवं निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप माह जून में 56.2 प्रतिशत संतुष्टि एवं 93.44 प्रतिशत वेटेज के साथ ए-ग्रेड और प्रदेश स्तर पर 13 वां स्थान के साथ प्रदेश में अच्छे स्थान पर रहने और विभाग को टॉप-थ्री में स्थान प्राप्त करने पर अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से प्रशंसा पत्र जारी किया है। श्री उमराव ने सीएम हेल्पलाइन का कार्य करने वाले अन्य सहयोगी अधिकारी और कर्मचारियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की है कि इसी तरह भविष्य में भी सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करते रहेंगे।
*राहुल पांडे की रिपोर्ट*
No Result
View All Result