भरथना/इटावा
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले, ट्रेन की चपेट से घायल बुजुर्ग की हुईं मौत
रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर टहलने निकले प्राइवेट बस यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मालगाडी की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गये। परिजन उन्हें उपचार हेतु आगरा ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा के मुहल्ला सरोजनी रोड निवासी सुरेश सिंह कुशवाह 82 वर्ष पुत्र स्व० जवर सिंह कुशवाह रोज की भाँति शनिवार की सुबह मॉनिंग वॉक के लिए घर से टहलने निकले थे। रेलवे लाइन पार करते समय तेज रफ्तार से दौडी आ रही मालगाडी की चपेट में आ गये। जिससे उनके पैर में गम्भीर चोट आयी तथा पैर की एडी कट जाने से अत्यधिक रक्त बहाव हो गया। उक्त घटना देख मौजूद राहगीर व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने आनन-फानन में गम्भीर रूप से चोटिल सुरेश सिंह कुशवाहा को सुरक्षित स्थान पर बैठाया तथा परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल की ओर दौडे परिजन उपचार हेतु उन्हेें जिला मुख्यालय ले गये। गम्भीर रूप से चोटिल होने तथा घायल का ब्लडप्रेशर व शुगर अत्यधिक बढने के चलते इटावा में चिकित्सकों द्वारा मना करने पर परिजन उन्हे आगरा ले जा रहे थे जहाँ रास्ते में ही घायल सुरेश सिंह कुशवाहा की दर्दनाक मौत हो गई l मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई l