हुसैन तेरे लशके जिगर को सलाम
हज़रत हाजी हाफिज वारिस अली शाह रहमते अलैह का 58वां उर्स मुकाम ऊसराहार क्षेत्र के भरतपुर खुर्द में बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया गया हज़रत सिद्दीकी शाह वारिस की मजार पर चादर पेशी के बाद सारी रात मेहफिल में कव्वालो ने समां बांधा अलीगढ़ के फनकार अनवर साबरी ने बेहतरीन सलाम पेश किया हुसैन तेरे लशके जिगर को सलाम पेश किया
मुन्ना मेहमान ताज कब्बाल फरुखाबाद ने कहा जिसे हम कह सके अपना बड़ी मुश्किल से मिलता है ज़हीर निजामी ने कहा अल्लाह जानता है मुहम्मद का मर्तबा
आओ ये वारिसी खेले होली सिद्दीकी शाह के आंगन में
वारिस पाक की दरगाह पर ताखा ब्लांक प्रमुख एवं विधायक प्रतिनिधि जसवंत नगर धुर्व कुमार यादव चीनी ने वारिस पाक की मजार पर चादर चढ़ाई साथ में आशू यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज शाक्य रहे मौजूद
हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय उर्स का आयोजन लगभग बहुत पुराना लगातार होते आ रहा है उर्स के दौरान हजारों की संख्या में अकिदतमंद पहुंचते है और मजार ए पाक में हजरी लगाकर चादरपोशी करते हैं
इस मुवारक मौके पर शाहिद वारिस शमशाद वारिस इसरार मुहम्मद आमिर खान हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता के सदस्य विनीश चक्रवर्ती, निशांत मिश्रा, बंटू सक्सेना, अतुल सक्सेना, सचिन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता विनोद वर्मा ,दीन अली कुरैशी खुशनूर वारिस, व हिंदु मुस्लिम एकता कमेटी के सभी लोग मौजुद रहें
मौलाना नूर अहमद कुल मौलवी तूफानी शाह बारिसी ने पढ़ा ।
*उसराहार संवाददाता अतुल कुमार*