आपको बताते चलें श्री गणेश चतुर्थी युवा समिति भरथना के तत्वाधान में शनिवार को बैण्ड बाजों के साथ नगर भ्रमण को निकली मंगल कलश यात्रा के साथ 16वें श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारम्भ हो गया। आजाद रोड मंदिर दानसहाय से बैंड वाजो के साथ नगर भ्रमण को निकली मंगल कलश यात्रा में सम्मिलित महिलाओं व युवतियों ने पीले वस्त्र धारण कर सर पर मंगल कलश रखकर नगर की प्रमुख मार्गो आजाद रोड,बजाजा लाइन,चौराहा जवाहर रोड,सरोजनी रोड, होमगंज आदि देवस्थानों के दर्शन कर पुन: महोत्सव प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों की स्थापना करवाई गई l उसके बाद भक्तों को सिंहासन पर विराजमान प्रथम पूजनीय श्री गणेश के भव्य स्वरूप के दर्शन कराए गए साथ ही आरती का गायन कर भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे भी लगाये
कलश यात्रा के दौरान समिति अध्यक्ष राजू महेश्वरी,महामंत्री सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष रामजी तोमर,उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल,उपकोषाध्यक्ष चंदन वर्मा,मंत्री गोविंद गुप्ता,सहयोगी श्याम जी पोरवाल (नेक्से),विपिन पोरवाल,सभासद प्रतिनिधि संजू पोरवाल,सीटू गुप्ता,पवन यादव,सचिन कौशल,पम्मी यादव, सौरभ वर्मा, बॉबी यादव,भरत पोरवाल,मनीष पोरवाल,सहित पदाधिकारी व भक्तजन उपस्थित रहे
अतुल कुमार पत्रकार