भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना द्वारा शुक्रवार को सांस्कृतिक सप्ताह के अन्तर्गत एन० एस० बी० पब्लिक स्कूल नेबिलगंज भरथना में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छात्राओं ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी छात्राओं ने टोली में रंगोली बनाई निर्णायक मंडल ने स्मृति की टीम प्रथम नम्रता की टीम द्वितीय एवं मोहिनी की टीम को तृतीय स्थान पर घोषित किया प्रतियोगिता में 25 छात्रों ने भागीदारी ली थी l तथा तीनों टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वन्देमातरम् करके हुआ इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष चन्द्रशेखर राठौर,कार्यवाहक अध्यक्ष राम प्रकाश पाल,कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल,महिला संयोजिका,माधुरी श्रीवास्तव,अनिल श्रीवास्तव,इन्जि विनोद पोरवाल,चन्द्रोदय संजय माधवानी,बन्टी पोरवाल,स्कूल के प्रबन्धक तथा परिषद के सदस्य रूद्र पाल सिंह भदौरिया,जया वर्मा,मीरा पाल सहित अनेक सदस्यों एवं महिला सदस्यों की उपस्थिति रही स्कूल प्रधानाचार्य ने सभी को स्वल्पाहार कराया राष्ट्रीय गान कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।