2 ट्रैकों की हुई जोरदार भिड़ंत, भिंडत के बाद ट्रको मे लगी भीषण आग,आग मे अन्य वाहन भी आऐ चपेट में लोगो मे मची अफरा तफरी…
आगर मालवा- जिले के सुसनेर तहसील मे नेशनल हाईवे पर दो ट्रैकों की की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
देर शाम डाक बंगले चौराहे पर दो ट्रक की आमने-सामने भीड़त होने के बाद दोनों ट्रक में भीषण आग लग गई जिसके चपेट में एक अन्य वाहान भी आ गऐ । यह हादसा देख लोगों में आफरा-तफरी मच गई व लोगों के द्वारा दमकल को सूचना दी गई। बताया जा रहा है की वाहनों में लोगों के फंसे होने की आशंका है। हादसे के बाद तत्काल जेसीबी मशीन रेस्क्यू के लिए पहुंची व दमकल द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है। नेशनल हाईवे पर इस भीषण हादसे से यातायात भी प्रभावित है वहीं आने जाने वाले व स्थानिय लोगों की भीड़ लगी हुई है । हादसा इतना भीषण था कि दो ट्रैकों के आपस में भिड़ते ही आग लग गई व आग का गुबार आसमान तक पहुंच गया। दमकल को सूचना देने के बाद काफी समय बाद मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाये जाने की कोशिश की जा रही है। आग पर काबू पाने के बाद ही पता लग पाएगा कि दोनो ट्रको मे कितने लोग थे। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पंहुचे।