उन्नाव,वाहन स्टैण्ड से अवैध वसूली करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा वाहन स्टैण्ड से अवैध वसूली करने वाले तीन अभियुक्तों को 7400 रु0 नकद व 56 स्टैण्ड वसूली पर्ची बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-आज दिनांक 01.04.2023 को थाना कोतवाली सदर पुलिस को सूचना मिली कि हरदोई पुल तिराहे पर कुछ व्यक्ति आटो चालकों से डरा धमका कर अनाधिकृत रुप से नगर पालिका परिषद उन्नाव की पर्ची देकर 50 – 50 रुपये की जबरन वसूली कर रहे हैं, इस सूचना पर थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अभियुक्तगण 1. अक्षय कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी कल्याणी निकट कल्याणी मन्दिर थाना कोतवली सदर जनपद उन्नाव उम्र 29 वर्ष 2.यश कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी हाल पता मो0 कृष्णानगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र 20 वर्ष व मूल पता रानीपुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव 3. विजय कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी खजुरिया थाना कोतवाली सदर उम्र 23 मूल पता कस्वा पुरवा थाना पुरवा जनपद उन्नाव गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से 7400/- रुपये व 56 वाहन स्टैण्ड वसूली पर्चियां बरामद हुई । बरामद रुपयो एवं अवैध नगर पालिका परिषद उन्नाव की वाहन स्टैण्ड वसूली पर्चियों के सम्बन्ध मे पूछा गया तो मांफी मांगने लगे एवं कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सके । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 233/23 धारा 384/411 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.अक्षय कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी कल्याणी निकट कल्याणी मन्दिर थाना कोतवली सदर जनपद उन्नाव उम्र 29 वर्ष
2.यश कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी हाल पता मो0 कृष्णानगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र 20 वर्ष व मूल पता रानीपुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव
3.विजय कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी खजुरिया थाना कोतवाली सदर उम्र 23 मूल पता कस्वा पुरवा थाना पुरवा जनपद उन्नाव
बरामदगीः-
7400/ रुपये नकद बरामद
वाहन स्टैण्ड वसूली पर्ची 56 अदद
पुलिस टीम–
•उ0नि0 इन्द्रदेव उपाध्याय चौकी प्रभारी सदर
•उ0नि0 श्री नरेन्द्र प्रताप चौकी प्रभारी किला
•का0 पवन उपाध्याय
•का0 सुनील कुमार
•का0 संजीव कुमार