यूरिया खाद की बोरियों से लदा ट्रक हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में चालक व क्लीनर बाल बाल बचे।
आपको बताते चलें इटावा-कन्नौज हाईवे 91 ए पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला गधैयन के पास सोमवार की रात के दौरान इटावा से भरथना की तरफ खाद लादकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। बताया गया कि खेत की तरफ से अचानक गौवंशो का झुंड सड़क पर आने से चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक अशोक निवासी भैसाई व क्लीनर धर्मवीर बाल बाल बच गए और सकुशल ट्रक से बाहर निकल आए।
मंगलवार को ट्रक में लदी खाद की बोरियों को दूसरे ट्रक में लोड करने व जीसीबी मशीन को बुलाकर ट्रक निकालने की कवायद जारी रही।
चालक अशोक ने बताया कि वह इटावा से कृभको की यूरिया खाद की बोरीयों को ट्रक में लादकर बिधूना ले जा रहा था, रास्ते मे गौवंशो का झुंड सड़क पर अचानक आने से ट्रक का एक साइड के पहिए सड़क से नीचे मिट्टी में उतर गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार