प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम के अभियान के क्रम में आयोजित बृहद पौधरोपण कार्यक्रम में जनपद में जगह -जगह बड़ी संख्या में लगाये गये पौधे ।
प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम के अभियान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जन आंदोलन के तहत पूरे प्रदेश में 36 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य किया है निर्धारित।
जिसके क्रम में आज के बृहद पौधा रोपड़ अभियान में प्रदेश के जनपदों में प्रभारी मंत्री, नोडल अधिकारी की उपस्थिति में किया गया बृहद बृक्षा रोपण ।
जनपद में इस बृक्षा रोपड़ महा अभियान में जिला अधिकारी औरैया डॉo इंद्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम, प्रभागीय अधिकारी बन आर के सिंह सहित जनपद के सभी विभागों ने बड़ी संख्या में किया पौधरोपण, और लोगों को पौधरोपण करने हेतु किया प्रेरित।
आज औरैया के जुहीखा – सेगनपुर मार्ग पर सिद्ध बाबा के स्थान के पास बन विभाग की भूमि पर मा० प्रभारी मंत्री के द्वारा किया गया बृहद बृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ, तो वही बन विभाग की सभी रेंजों में रेंज अधिकारियों ने कराया बृहद बृक्षारोपण।
सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया कमल दोहरे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख औरैया सौरभ भूषण शर्मा आदि जन प्रतिनिधियों ने भी किया पौधरोपण।
इन पौधा रोपड़ अभियान में जनपद में पीपल, जामुन , आंवला, बरगद सहित कई प्रकार के पौधों का किया गया पौधा रोपड़।
इस बृहद पौधरोपण अभियान कार्यक्रम में जिला अधिकारी औरैया , पुलिस अधीक्षक औरैया, थाना प्रभारी कूदररकोट पूजा सौलंकी सहित जनपद के सभी थाना प्रभारियों व बन विभाग के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय लोगों ने सहभागिता कर किया बृहद बृक्षारोपण।
रिपोर्ट- रवि कठेरिया मो – 9690062009