ऊसराहार मुख्य मार्ग पर नगला अजीत गांव के पास बृहस्पतिवार की दोपहर के दौरान भरथना से ऊसराहार की तरफ जा रही कार व सामने की दिशा से आ रही कार में आमने सामने टकरा गई। दोनों कारो के आपस मे टकराने से आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुच गए और एम्बुलेंस को सूचना दी।
इलाज के लिए सीएचसी पहुँचे शिवराज (33) निवासी टिकुरिया भरथना ने बताया कि वह भरथना स्थित विद्यालय के पुत्री परी को लेकर वापस गांव जा रहा था,इसी दौरान सामने से आ रही कार चालक ने टक्कर मार दी, हादसे में कार में गांव के ही अंशू (18),अवधेश (18) घायल हो गए,मेरे मामूली चोटें आई है,पुत्री सकुशल बच गई। वही दूसरी कार में सवार मैनपुरी निवासी ब्रजेश (34) व ऋतु (16) पुत्री महेश घायल हो गए। सीएचसी में शिवराज को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया वही शेष चार लोगों को जिला अस्पताल रैफर किया गया।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार