इटावा.नौजवान एडवोकेट तस्लीम खान मंसूरी को इस्लाम पार्टी हिंद का जिला अध्यक्ष बनाया गया है उनको मनोयन पत्र इस्लाम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एस अकमल ने स्थानीय महेरा चौराहे पर स्थित सभागार में जन समूह की उपस्थिति में सौंपा और उनसे कहा कि वह इस्लाम पार्टी हिंद के आचार और विचारों को जन-जन तक पहुंचने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे और हमें उम्मीद है कि इस्लाम पार्टी हिंद का परचम वह मंजिले मकसूद तक पहुंचायेगें ।
उक्त मनोयन समारोह में तमाम सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने हिस्सेदारी की और नवनियुक्त इस्लाम पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट तस्लीम खान मंसूरी को विश्वास दिलाया कि वह इस पुनीत विचार और दर्शन को बढ़ाने में उनका एक इन्सान होने के नाते तन मन धन से सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मान्यवर कांशीराम सांसद के इटावा लोकसभा चुनाव प्रभारी रहे कौमी तहफ्फुज कमेटी, राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के संयोजक एवं सियासी अखाड़ा के संपादक खादिम अब्बास, वरिष्ठ पत्रकार मसूद तैमूरी, अति पिछड़ा महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक रमेश प्रजापति, जनाब इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई, भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी मोइनुद्दीन गुड्डू मंसूरी , जनाब सफी अहमद (बालक),जनाब सूफी शहाबुद्दीन साहब,जनाब अफजाल वारसी सभासद, जनाब कासिफ, जनाब सतीक मंसूरी, जनाब महमूद खान, जनाब शमीम मंसूरी, जनाब सगीर मंसूरी, जनाब शब्बीर मंसूरी, शान मोहम्मद, राजू मंसूरी, ताज खान, गुड्डू,देवेंद्र यादव मानव हिंदी एकता समिति के अध्यक्ष, अजहरउद्दीन, जनाब अज़ीज़ मंसूरी, जनाब बन्ने खां मंसूरी, जनाब लल्ला मंसूरी, हाफिज मोहम्मद सलीम, देवेंद्र यादव, इंतजार खां, मोहम्मद असलम आदि की उपस्थिति उल्लेखनी रही ।
खादिम अब्बास ने कहा कि इस्लाम पार्टी हिंद की स्थापना चीफ मेडिकल ऑफिसर(CMO ) डॉ एम एस सिद्दीकी साहब ने आज से 22 वर्ष पूर्व गाजीपुर ने की थी ,तथा इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष युसूफ कमर साहब 2002 में बने थे। अब उनके साथ मरहूम cmo के पुत्र डॉक्टर आदिल सिद्दीकी महामंत्री और डॉ एस अकमल आदि सीएमओ साहब के निजामें मुस्तफा तहरीक को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। बा बरकत महीना रबी उल अव्वल के पाक़ीज़ा महीने में एडवोकेट मोहम्मद तसलीम खान मंसूरी साहब की इस्लाम पार्टी हिंद के जिला अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हो रही है। इंशाअल्लाह यह नौजवान एडवोकेट मोहम्मद तसलीम मंसूरी सियासत में एक मील का पत्थर साबित होगा और नई इबारत लिखेगा।
खादिम अब्बास ने कहा कि इटावा पूर्व रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि है। और 15 व 85 के पटाका लेकर चलने वाले बसपा सांसद सुप्रीमो मान्यवर कांशीराम की कर्मभूमि है, जहां से इटावा वासियों ने उन्हें प्रथम बार इटावा से लोकसभा का चुनाव जिताकर कर संसद में भेजा है। ऐसी सर जमीन से इस्लाम पार्टी हिंद का जिला अध्यक्ष डॉ एस अकमल ने एडवोकेट मोहम्मद तसलीम मंसूरी को बनाया है वह निश्चित रूप से इस्लाम पार्टी का परचम लेकर बुलंदी छूएगा और मंजिले मकसूद तक पहुंचेगा एडवोकेट तसलीम खान मंसूरी, गुड्डू की शक्ल में डॉ एस अकमल साहब ने एक नौजवान लीडर दिया है इंशा अल्लाह वह नौजवान हम आप सब की कसौटी पर खरा उतरेगा ।
इंसानी भाईचारा बनाओ समिति के राष्ट्रीय संरक्षक एवं इस्लाम पार्टी हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एस अकमल ने कहा कि “उन्हीं के बढ़के कदम चूमती है खुद मंजिल, जो जिंदा दिल है जिन्हें बुजदिली पसंद नहीं। अभी तक जितनी भी राजनीतिक पार्टियां बनी है उन्होंने इटावा जनपद में डीलर दिए हैं जबकि इस्लाम पार्टी ने एडवोकेट मोहम्मद तसलीम खान मंसूरी के रूप में लीडर दिया है जो सब की सेवा करेगा इटावा जनपद का नाम रोशन करेगा आमीन।
अति पिछड़ा महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक रमेश प्रजापति ने कहा कि मैं बचपने में डॉ राम मनोहर लोहिया की गोद में खेला हूं और उन्होंने मुझे गोद में खेलाते खेलाते मेरा नामकरण किया है इसे खादिम अब्बास भाई सहित सभी पुराने समाजवादी जानते हैं हमारे स्वर्गीय पिता जी बैजनाथ प्रजापति डॉ लोहिया जी और सांसद कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के सच्चे और जुझारू सिपाही थे इसे भारत के सभी सच्चे अच्छे समाजवादी विचारक व चिंतक जानते हैं जितनी उम्र इटावा के समाजवादी नेताओ की है उससे ज्यादा बार हमारे स्वर्गीय पिता जी ने डॉ लोहिया जी और कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के साथ सत्याग्रह करके जेल यात्राएं की हैं। इस्लाम पार्टी हिंद ने पहली बार इटावा जनपद को मुस्लिम जिला अध्यक्ष दिया है इससे मुस्लिम समाज का नाम लेकर राजनीत करने वाले दलों की चुलें हिल जाएगी और इटावा की राजनीत में हड़कंप मच जाएगा। उन्होंने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष एडवोकेट तस्लीम खान मंसूरी से कहा कि इस पद को ग्रहण करते ही तुम्हारे सामने अन्य पार्टियों के सब नेता बौने पड़ जायेंगे ,उनके बहकावे में मत आ जाना मंजिल तुम्हारे कारवां का इंतजार कर रही है तुम्हारी उम्र में मान्यवर कांशीराम के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए इन्सानी भाई चारा बनाओ रैली के लिए लगभग पचीस हजार किलोमीटर साईकिल चलाई है और इटावा जनपद के मिशनरी साथियों ने मान्यवर कांशीराम जी को जिताकर संसद में पहुंचाया है।