श्री नवदुर्गा पूजा समिति रजि० भरथना के तत्वाधान में राजाराम पोरवाल पीतल बालों के हाता में शुक्रवार को भूमि पूजन के साथ श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी शुरू आपको बता दें 3 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक पूजा महोत्सव चलेगा और देवीप्रतिमाओं का विसर्जन 12 अक्टूबर को होगा।
ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम के न्यासी श्याम सुन्दर चौरसिया श्री भगवान पोरवाल अंकित यादव व समिति पदाधिकारियों के साथ आचार्य अमित मिश्रा व राहुल द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया। संरक्षण श्याम जी पोरवाल (नेक्से) चेतन स्वरूप पोरवाल भी मौजूद रहे भूमि पूजन के दौरान समिति अध्यक्ष संजीव दीक्षित, महामंत्री भरत पोरवाल, कोषाध्यक्ष विपिन पोरवाल, सोनू मिश्रा,कपिल पोरवाल,अमित सविता, सोनू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सोनू शुक्ला, राजू सांई, ओमजी पोरवाल आदि भक्त मौजूद रहे
अतुल कुमार भरथना संवाददाता