शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/10 जून 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला सूरजपुर में पंचायत उप निर्वाचन जून 2022 के संचालन के प्रेक्षण कार्य के लिये श्री टेकचन्द अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर जिला सरगुजा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इनका संम्पर्क नम्बर 8319876019 है। उप निर्वाचन जून 2022 के संबंध में किसी प्रकार का सूचना एवं शिकायत के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक/733/अजीत
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस खेल प्रतियोगिता हेतु चयन ट्रायल का आयोजन 13 व 15 जून कोे रायपुर में
सूरजपुर/10 जून 2022/ संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर छत्तीसगढ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आॅल इंडिया सिविल सर्विसेस (महिला एवं पुरूष) खेल प्रतियोगिता 2021-22 में दल गठन हेतु चयन ट्रायल का आयोजन 13 व 15 जून को रायपुर छत्तीसगढ में किया जा रहा है। प्रभारी खेल अधिकारी श्री शबाब हुसैन ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आॅल इंडिया सिविल सर्विसेस प्रतियोगिता का आयेाजन किया जा रहा है, सिविल सर्विसेस के विभिन्न खेलों में भाग लेने हेतु चयन ट्रायल का आयोजन अलग-अलग तिथि एवं स्थान में किया जायेगा। सिविल सर्विसेस में महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों हेतु 13 जून को वेटलिफ्टिंग, बेस्ट फिजिक, व्हाॅलीबाल, टेबल टेनिस जैसे खेल तथा संगीत, नृत्य एवं शाॅर्ट प्ले हेतु चयन ट्रायल 15 जून 2022 को रायपुर में होगी। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी, कर्मचारी को शासन के नियमानुसार शासकीय कार्य पर मानते हुए विशेष अवकाश की स्वीकृति का प्रावधान है। इस अवधि का यात्रा, दैनिक भत्ता संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के कार्यालय से देय होगा। शासकीय सेवक एवं शिक्षक एलबी जिनका संविलियन शिक्षा विभाग में किया गया है वे चयन ट्रायल में भाग ले सकते है। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी, कर्मचारी को कार्यालय का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र (आई कार्ड) लाना अनिवार्य है। चयन ट्रायल में रक्षा सेवाओं, अर्धसैनिक संगठनों, पुलिस, स्वायत निकायों, उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक कर्मचारी, आकस्मिक व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी टूर्नामेंट में भाग लेने के पात्र नहीं है। अधिक जानकारी हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर, जिले के विभिन्न खेल संघ, खेल विभाग के अधिकारिक वेबसाईट www.sportsyw.cg.gov.in एवं चयन ट्रायल के नोडल अधिकारी श्री ए.एक्का, सहायक संचालक, संचालनालय के मो.नंबर 9425252876 एवं जिले के प्रभारी खेल अधिकारी श्री शबाब हुसैन के मो. नंबर 9926943456 पर संपर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक/734/अजीत
अनुभव प्रमाण-पत्र एवं कोविड ड्यूटी से संबंधित प्रमाण-पत्र सत्यापन कराने की तिथि 9 जून से
सूरजपुर/10 जून 2022/ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग (अम्बिकापुर) द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु आॅनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। अभ्यर्थियों द्वारा अनुभव एवं कोविड ड्यूटी के बोनस अंक प्राप्त करने के संबंध में आॅनलाईन दावा किया गया है। उक्त के संबंध में किसी तरह के प्रमाण-पत्र अपलोड करने का विकल्प नहीं था। जिससे मेरिट सूची जारी किये जाने के पूर्व उसमें शुद्धता लाने के दृष्टिकोण से अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण-पत्र एवं कोविड ड्यूटी से संबंधित प्रमाण-पत्र का सत्यापन कराये जाने का निर्णय लिया गया है। संभाग स्तरीय तृतीय श्रेणी के पदों के अभ्यर्थियों के अनुभव एवं कोविड ड्यूटी से संबंधित प्रमाण पत्रों का सत्यापन संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सरगुजा अम्बिकापुर के कार्यालय में 09 जून से 20 जून 2022 के मध्य किया जाना है।
जिला सूरजपुर के जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों के अभ्यर्थियों के अनुभव एवं कोविड ड्यूटी से संबंधित प्रमाण पत्रों का सत्यापन जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के कार्यालय में संबंधित जिला द्वारा 15 जून से प्रारंभ किया जाकर 20 जून 2022 तक किया जाना है। सभी अभ्यर्थी जिनके द्वारा अनुभव एवं कोविड ड्यूटी के बोनस अंक प्राप्त करने के संबंध में आॅनलाईन दावा किया गया है, उन्हे संबंधित कार्यालय में नियत तिथि को मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन आवश्यक रूप से कराने निर्देशित किया गया है।
समाचार क्रमांक/735/अजीत
संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने जन चैपाल आयोजित कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, किया समस्याओं का निराकरण
सूरजपुर/10 जून 2022/ भटगांव विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजनाथपुर (ल) के आश्रित ग्राम रजनी में जन चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा पेयजल, चबूतरा शेड, राशन वितरण, सड़क संबंधी समस्या से क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया गया। जिस पर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हैंडपंप चबूतरा निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया गया। इसी तारतम्य में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम रजनी में 50 परिवार निवासरत है जिन्हें राशन प्राप्त करने के लिए 9 किलोमीटर दूर बैजनाथपुर (ल) जाना पड़ता है तथा रामचरण आ. लेधु जाति पंडो निवासी रजनी जो 80 प्रतिशत विकलांग हैं को राशन लेने हेतु 9 किलोमीटर जाना पड़ता है जिस कारण उसे राशन प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को देखते हुए संसदीय सचिव द्वारा सीईओ भैयाथान विनय गुप्ता को निर्देशित किया कि स्थानीय स्तर पर ग्राम रजनी में ही राशन वितरण की व्यवस्था की जाए तथा विकलांग व्यक्ति रामचरण पांडे को तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाए जिस पर सीईओ भैयाथान द्वारा तत्काल अमल करते हुए रामचरण पण्डो को राशन उपलब्ध कराया गया तथा आश्वस्त किया गया कि आगामी माह से ग्राम रजनी के राशन कार्ड धारियों को ग्राम रजनी में ही राशन वितरण किया जाएगा। इस पुनीत कार्य हेतु ग्रामीणो द्वारा संसदीय सचिव राजवाड़े का आभार व्यक्त कर इस त्वरित कार्य की सराहना भी की गई। जन चैपाल कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत प्रतिनिधि संतोष सारथी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भैयाथान राजेंद्र प्रताप सिंह, सीईओ भैयाथान विनय गुप्ता, रजमोहन राजवाड़े एवं अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे हैं।